Advertisement
एआइबीइए की अपील पर बैंक कर्मी व डाककर्मी होंगे शामिल
देवघर : अॉल इंडिया बैंक इंप्लाॅइज एसोसिएशन (एआइबीइए) की अपील पर झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन से संबंधित सभी सदस्य दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे. एआइबीइए ने पांच सूत्री मांगों का प्रस्ताव तैयार किया है. इन प्रस्तावों के समर्थन में बैंक कर्मी बुधवार को राष्ट्रीय हड़ताल में शामिल होकर अपनी -अपनी शाखाअों […]
देवघर : अॉल इंडिया बैंक इंप्लाॅइज एसोसिएशन (एआइबीइए) की अपील पर झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन से संबंधित सभी सदस्य दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे. एआइबीइए ने पांच सूत्री मांगों का प्रस्ताव तैयार किया है. इन प्रस्तावों के समर्थन में बैंक कर्मी बुधवार को राष्ट्रीय हड़ताल में शामिल होकर अपनी -अपनी शाखाअों के समक्ष खड़े होकर सरकार के विरोध में नारे लगायेंगे. यह जानकारी देवघर जिला बैंक इंप्लाॅई एसोसिएशन के महासचिव जीके जमुआर ने दी.
पीएनबी कर्मी भी रहेंगे हड़ताल में : इनके अलावा एआइबीइए पीएनबीइएफ के सहायक महासचिव अजय राज जेजवाड़े ने बताया बुधवार को सभी कर्मी जिला सरकारी बस अड्डे के सामने पीएनबी शाखा, देवघर के समक्ष प्रदर्शन करेंगे व सरकार विरोधी नारे लगायेंगे. मौके पर उनके सहयोगी सुभाष चंद्र दूबे, निशांत चौबे, आरति कुमारी, निधी रानी, छोटेलाल किस्कू, मुन्ना पांडेय, मोतीलाल मुर्मू आदि शामिल रहेंगे.
बीअोआइ कर्मी भी रहेंगे हड़ताल में : बैंक अॉफ इंडिया के पदाधिकारी व कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है. इस संबंध में बैंक यूनियन के पदाधिकारी सुबोध रजक ने बताया कि उनके अलावा बैंक के अन्य कर्मचारी बीके दास, समीर कुमार राय, सोनम कुमारी, अल्पना कुमारी, एसएस सिंह, उमेश कुमार, नंदलाल बलियासे, चंदन चौरसिया आदि हड़ताल में शामिल होकर पूरी तरह से कामकाज ठप रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement