सारवां. आर्थिक रूप से विपन्नता व सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण भंडारो पंचायत अंतर्गत बलिडीह निवासी भरत महतो का परिवार पाॅलीथीन की छावनी बनाकर नीचे रहने को विवश हैं. पिछले सप्ताह ही भारी बारिश के कारण भरत का मिट्टी का बना घर ढह गया. भरत खेती कर अपना व परिवार का गुजर बसर करते हैं. कर्ज लेकर किसी प्रकार खेती करते हैं. गरीब किसान हैं किसी तरह कर्ज आदि लेकर खेती की ऊपर से इस भारी बारिष ने हमेंं बरबाद कर दिया. अब तो मेरे पास इतना पैसा भी नहीं कि उसकी मरम्मत करा सकें. घर पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने से दुकानदार से उधार में पाॅलीथीन लेकर उस पर ढंकने के बाद किसी तरह परिवार के साथ दिन काट रहे हैं.
कहा कि सहायता उपलब्ध कराने के लिये वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया एवं प्रखंड का दरवाजा खटखटा रहे हैं. ब्लाॅक में कहा जाता है सभी सावन मेला में ड्यूटी पर चले गये हैं मेला खत्म होने के बाद ही कोई काम हो सकता है. प्रतिदिन ब्लाॅक आते हैं और निराश होकर घर जाना पड़ता है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से अविलंब इसकी छानबीन कर सहायता उपलब्ध कराने व गिरे घर के पुननिर्माण कराने की गुहार लगायी हैश, ताकि परविार को एक अदद छावनी नसीब हो सके.
बीडीओ धीरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. इसकी जांच कर्मचारी द्वारा करायी जायेगी. प्रतिवेदन मिलते ही सुविधा का लाभ दिलाने के लिये जिले को रिपोर्ट भेजी जायेगी.