इससे भीम का सिर फट गया़ घटना की सूचना मिलने पर भीम की पत्नी दौड़ते हुए आयी व चिल्लाने के बाद आरोपित भाग गये़ इधर रवि चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह ड्राइवर है तथा दीपक को वाहन से छोड़ने नवाडीह गये थे़ इसी दौरान उनके साथ भी मारपीट कर दी गयी़.
जमीन विवाद से उनका कोई मतलब भी नहीं है़ रवि की आंख के पास चोट आयी है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जबकि दूसरा भीम को इलाज के िलए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.