जहां से संताल परगना के सभी जिलों के लिए रवाना किया जायेगा. मंत्री ने कहा राज्य गठन के 14 वर्षो बाद पहली बार ऐसा वक्त आया है.
जब रोहण नक्षत्र में राज्य के किसानों को धान के बीज मिलेंगे. इसमें सिर्फ देवघर जिले में नेशनल शीड कॉरपोरेशन से 6500 क्विंटल बीज आयेगा. फिलहाल जिले में अब तक 61 क्विंटल बीज पहुंच चुका है. इससे पूर्व किसान हित में रघुवर सरकार ने फैसला लेते हुए ओला वृष्टि में बर्बाद हुए फसल के लिए किसानों को मुआवजा प्रदान कर चुकी है.