देवघर : श्रावणी मेला समाप्त हुए एक माह से ज्यादा का समय गुजर गया. मगर धोबिया टोला के समीप लगे पीएचइडी के पानी टैंक की पानी की रिपोर्ट अब तक विभागीय कार्यालय में नहीं पहुंची है.
यह विभागीय संवेदनहीनता का परिचायक है. आखिर रिक्शाचालक के परिजनों की आस उस रिपोर्ट पर टिकी है. जो उनके पक्ष में आने से परिवार का बोझ कुछ हल्का हो सकता है.
ज्ञात हो मेले के दौरान ही धोबिया टोला के समीप लगे पानी टैंक के पानी पीने से एक रिक्शाचालक की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पाते ही एसडीओ जय ज्योति सामंता व पीएचइडी कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी धोबिया टोला पहुंचे थे. पानी टैंक से बोतल में पानी कलेक्ट करवाने के बाद उसे जांच के लिए राजधानी स्थित विभागीय प्रयोगशाला भेजा था.
मगर लंबी अवधि के बाद भी रिपोर्ट नहीं आयी है. ज्ञात हो जिला प्रशासन के निर्देश पर मेले में दूर–दराज से आने वाले श्रद्धालुओं व कंवरियों की प्यास बुझाने के लिए पीएचइडी को पेयजल समस्या दूर करने की जिम्मेवारी सौंपी थी. सरकार ने भी इसके लिए विभाग को फंडिंग किया था.