देवघर: नगर स्टेडियम में अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य हलुवाई समाज के तत्वावधान में बाबा गणिनाथ गोविंद जी की 33 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान समाज के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने शिरकत की. हवन व पूजा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण साह ने कहा कि वैश्य समाज को एकजुट होना होगा. संगठन के बिना विकास संभव नहीं है. बेरोजगारी, गरीबी को दूर करने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है. वैश्य समाज का 15 देशों में संगठन चल रहा है. विशेष आमंत्रित मुख्य अतिथि डॉ संजय ने कहा कि देश विकास की ओर बढ़ रहा है.
सबसे बड़ा वैश्य समाज आज भी उपेक्षित है. इसके लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा. शिरकत किये अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट किये. मौके पर काशीनाथ साह, दीपक कुमार गुप्ता, ध्रुव प्रसाद साह, बद्री साह, शंकर साह, महेश साह, प्रवीण गुप्ता, नरेश साह, नागेंद्र साह, बलराम साह, कुंदन गुप्ता, वार्ड पार्षद शशिकांत साह व मनीषा साह, नवीन गुप्ता, अशोक साह, सुरेश साह, मनोज बच्चन, बमबम गुप्ता, संजय साह, नंद किशोर गुप्ता, प्रेम गुप्ता व वैश्य समाज के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता उपस्थित थी.