22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास पूरा नहीं करने वाले 16 लाभुकों को नोटिस, दिया गया अल्टीमेटम

सारठ: बुधवार को बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने प्रखंड के फुलचुवां पंचायत के 16 इंदिरा आवास लाभुकों को नोटिस जारी कर शीघ्र कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. बीडीओ ने बताया कि वितिय वर्ष 2012-13 में फुलचुवां पंचायत अंतर्गत फुलचुवां गांव के इंदिरा आवास लाभुक कार्तिक यादव, तिलक मिर्धा, रेशमी देवी, टूटो मिर्धा, बासुदेव […]

सारठ: बुधवार को बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने प्रखंड के फुलचुवां पंचायत के 16 इंदिरा आवास लाभुकों को नोटिस जारी कर शीघ्र कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है.

बीडीओ ने बताया कि वितिय वर्ष 2012-13 में फुलचुवां पंचायत अंतर्गत फुलचुवां गांव के इंदिरा आवास लाभुक कार्तिक यादव, तिलक मिर्धा, रेशमी देवी, टूटो मिर्धा, बासुदेव मिर्धा, भिरगू मिर्धा, छोटामणी देव्या, हराधन मुमरू, गीता देव्या, कबुतरीया देवी, इंडिया देवी, कपसियो गांव के जगदीश मुमरू, सुनीलाल मुमरू, जागोश्वर मेहरा, बेहरा गांव की चंद्रीका देवी व गोविंदपुरा गांव के रखाल मिर्धा ने इकरारनामा के अनुसार निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी इंदिरा आवास का कार्य अपूर्ण रखा है. कई बार निर्देश देने के बाद भी कार्य अबतक पूरा नहीं किया गया.

पूर्व में भी एक बार नोटिस दिया गया है. उन्होंने कहा कि द्वितीय नोटिस प्राप्त होने के 15 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण नहीं किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, पंचायत सेवक शंभु दास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें