मधुपुर: थाना क्षेत्र अंतगर्त नेमुआडीह गांव से पांच मई से फरार प्रेमी युगल को मधुपुर पुलिस ने बौंसी से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस ने लड़के के एक दोस्त के सहयोग से दोनों को बौंसी बस स्टैंड बुलाया. पूर्व से ही मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. लड़की दसवीं की छात्र है, जबकि युवक स्नातक प्रथम खंड का छात्र है.
दोनों ही नाबालिग हैं. दोनों घर से भागने के बाद भागलपुर के होटल में दो दिनों तक रहा. भागलपुर में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं पायी थी. युवक गोड्डा जिले के डुमरिया हाट का रहनेवाला है.
इसके पिता जगदीशपुर में काम करते हैं. युवक भी अपने परिजन के साथ यहीं रहता है. दोनों में पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रंसग चल रहा था. इस मामले में छात्र की मां ने गलत नियत से लड़की को भगाने का मामला मधुपुर थाना में दर्ज कराया था.