संवाददाता, दुमकाजिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई, जिसमें उन्होंने मनरेगा, इन्दिरा आवास, एनआरएलएम एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की. मनरेगा की समीक्षा में उपायुक्त ने मजदूरों के भुगतान में लंम्बित होने के कारण पोस्टमास्टर को कड़ी फटकार लगायी तथा 7 दिनों के अन्दर भुगतान करने तथा डाकघर के सभी शाखा के पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर एफटीओ प्रक्रिया के माध्यम से हो रहे भुगतान को सुगम बनाने का निर्देश दिया. मनरेगा अन्तर्गत सिंचाई कूप, तालाब आदि योजनाओं की समीक्षा भी उन्होंने की. मानसून आने से पूर्व ही सिंचाई कूप की जुड़ाई पूर्ण कराने का निर्देश भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. मनरेगा कार्य में महिलाओं की सहभागिता कम से कम 33 प्रतिशत करने के लिए सभी महिला प्रसार पदाधिकारियों को क्रियाशील स्वयं सहायता समुहों को जोड़ने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. मनरेगा अन्तर्गत निबंधित श्रमिकों का आधार इंट्री तथा सत्यापन कराने के साथ-साथ वित्तीय समीक्षा की गयी, जिसमें जरमुण्डी एवं रानीश्वर की अच्छी प्रगति मिली. इन्दिरा आवास की समीक्षा के क्रम में प्रथम एवं द्वितीय किस्त का भुगतान करने एवं पूर्व से लम्बित योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण करने को कहा गया. बैठक मंे परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी महिला प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, डाकघर के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित थे.——————–11 दुमका 75——————–सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक करते डीसी राहुल कुमार सिन्हा.
पेज-4// डीसी ने की समन्वय समिति बैठक, मनरेगा मजदूरों के भुगतान न हो पाने पर पोस्टमास्टर को लगायी फटकार
संवाददाता, दुमकाजिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई, जिसमें उन्होंने मनरेगा, इन्दिरा आवास, एनआरएलएम एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की. मनरेगा की समीक्षा में उपायुक्त ने मजदूरों के भुगतान में लंम्बित होने के कारण पोस्टमास्टर को कड़ी फटकार लगायी तथा 7 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement