अंग्रेजी के प्रति लगाव कायम रखने के लिए यह कार्यशाला क्षमता निर्माण योजना की एक कड़ी है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में शिक्षकों में व्यवसायिक निपुणता एवं बच्चों में अंग्रेजी भाषा के प्रति जागरूकता लाना है. ताकि भारत भी विश्व के विकसित देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके.
Advertisement
बच्चों में अंग्रेजी भाषा के प्रति लगाव जरूरी : डॉ बीपी यादव
देवघर: गीता देवी डीएवी स्कूल सातर में अंग्रेजी शिक्षण के व्यवहारिक पहलू के विकास विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें संतालपरगना प्रक्षेत्र के सभी डीएवी पब्लिक स्कूल के अंग्रेजी के शिक्षक-शिक्षिका को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए संताल परगना प्रक्षेत्र के डीएवी के सहायक निदेशक डॉ […]
देवघर: गीता देवी डीएवी स्कूल सातर में अंग्रेजी शिक्षण के व्यवहारिक पहलू के विकास विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें संतालपरगना प्रक्षेत्र के सभी डीएवी पब्लिक स्कूल के अंग्रेजी के शिक्षक-शिक्षिका को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए संताल परगना प्रक्षेत्र के डीएवी के सहायक निदेशक डॉ बीपी यादव ने कहा कि बच्चों में शुरू से ही अंग्रेजी भाषा के प्रति लगाव जरूरी है.
अंग्रेजी सीखना समय की मांग : प्राचार्य : प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि अंग्रेजी संसार की सबसे आसान भाषा है जो दुनिया के लगभग 220 देशों में सहज ढंग से बोली व लिखी जाती है. अंग्रेजी सीखना समय की मांग है. अत: बच्चों में शुरू से ही इस बात की जागरूकता पैदा करनी चाहिए ताकि वह अंग्रेजी सीखें.
शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल से आये प्रबुद्ध घोष ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भाषा अंग्रेजी भाषा का महत्व, भाषा शिक्षण की संप्रेषणीय प्रणाली, उच्चरण एवं श्रवण, विषय-शिक्षण, व्याकरण-शिक्षण, लेखन कौशल विकास, पाठ योजना आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया. वरीय शिक्षक तन्मय बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर लखीसराय डीएवी की प्राचार्या शांति सिंह, चितरा डीएवी के प्राचार्य एके सिंह, जामताड़ा डीएवी के प्राचार्य जीएन खान, देवघर डीएवी के प्राचार्य एके प्रखर, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement