फोटो दिनकर के फोल्डर में ब्लू के नाम से-दीपू ने झटके दो विकेट, बनाये नाबाद 24 रन-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरदीपू के हरफनमौला खेल से डीपीएल पांच में ब्लू किंग्स ने रेड फाइटर को तीन विकेट से पराजित कर दिया. दीपू ने बल्ले व गेंद दोनों से विपक्षी टीम के खिलाडि़यों को परेशान किया. उसने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 24 रन व गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. उसके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. केके स्टेडियम में आयोजित डीपीएल-5 टूर्नामेंट में रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 131 रन बनाने की चुनौती दी. इसमें परवेज ने 35, राहुल राव ने 33, अमर ने 18 व इफ्तिकार शेख ने 17 रनों का योगदान दिया. ब्लू किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपू ने 26 रन देकर दो विकेट, करण ने 27 रन देकर दो विकेट व सन्नी सान्याल ने 21 रन देकर दो विकेट झटके. जवाब में उतरी ब्लू की टीम 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन बना कर मैच जीत लिया. इसमें सन्नी सान्याल ने 31, खुशहाल ने 26 व दीपू ने 24 रनों का योगदान दिया. संजीव रंजन, कुमार अमित अंपायर व पिंटू साह स्कोरर की भूमिका में थे. मौके पर डीपीएल आयोजक समिति के अध्यक्ष विजय झा, सचिव संजय मालवीय, राहुल कुमार, नीरज सिन्हा, डा वीरेंद्र सिंह, मनोज मिश्रा, डा गौरीशंकर, रवि शंकर सिंह, डा अमित कुमार, धर्मेंद्र देव, कृष्ण कुमार, हर्षवर्द्धन आदि मौजूद थे.
ब्लू किंग्स ने रेड फाइटर को तीन विकेट से हराया
फोटो दिनकर के फोल्डर में ब्लू के नाम से-दीपू ने झटके दो विकेट, बनाये नाबाद 24 रन-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरदीपू के हरफनमौला खेल से डीपीएल पांच में ब्लू किंग्स ने रेड फाइटर को तीन विकेट से पराजित कर दिया. दीपू ने बल्ले व गेंद दोनों से विपक्षी टीम के खिलाडि़यों को परेशान किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement