मधुपुर: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन व भारी मात्र में हथियारों का जखीरा बरामद होने के चार दिन बाद भी पुलिस अब तक एक भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. बताया जाता है कि अब तक छापेमारी भी शुरू नहीं की गयी है.
विदित हो कि किशनुपर से 53 पिस्टल, तीन गोली, तीन लेथ मशीन समेत 45 तरह के समान पुलिस ने गत 31 अगस्त को बरामद किया था. उस दौरान में सभी अपराधी मिनी गन फैक्टरी में ही काम कर रहे थे. पुलिस का चकमा देकर भाग निकले. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक उसमान मियां के अलावा मुंगेर जिला के वर्धमान निवासी शाहिद चांद, जफर इकबाल, एहसान, मो नवरेश , मो हसनैन, मोनू समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. बताया जाता है कि पुलिस अभियुक्तों के सत्यापन के लिए एक टीम मुंगेर भेजी है. इसके बाद अदालत से वारंट निर्गत के लिए प्रार्थना करेगी. चूंकि मामला दो राज्यों से जुड़ा है. इसीलिए पुलिस गिरफ्तारी वारंट निर्गत होने के बाद ही मुंगेर में जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी करेगी. इधर किशनपुर निवासी मो उसमान भी फरार है.
क्या कहते हैं पुलिस निरीक्षक : पुलिस निरीक्षक अजय सिंह ने कहा कि अभियुक्तों का सत्यापन किया जा रहा है. अदालत से वारंट लेकर पुलिस टीम छापेमारी के लिए मुंगेर जायेगी.