मधुपुर: अनुमंडल के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतगर्त किशनपुर गांव में मो उस्मान के घर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया व वहां से भारी संख्या में अर्धनिर्मित पिस्टल, तीन लेथ मशीन व तीन गोली बरामद किया गया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर मारगोमुंडा थाना प्रभारी राजेंद्र राम व मधुपुर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार के नेतृत्व में टीम ने शनिवार की दोपहर किशनपुर गांव में छापेमारी की. पुलिस के आने की भनक लगते ही फैक्टरी में काम कर रहे सभी अपराधी भाग खड़े हुए.
पुलिस ने मौके से 52 अर्ध निर्मित चमचमाता पिस्टल, एक पूर्ण निर्मित पिस्टल, तीन चक्र गोली, तीन अत्याधुनिक लेथ मशीन, पिस्टल में लगने वाला स्प्रिंग, बट, लोहा व स्टील के प्लेट, सनमाइका, रेती, छेनी, वेल्डिंग मशीन सहित 45 तरह के सामग्री जब्त किये. पुलिस का कहना है कि यह सारा सामान पिस्टल निर्माण के लिए प्रयोग में लाया जाता रहा है. बताया जाता है कि अपराधियों ने कई पिस्टल जमीन के अंदर टीन में दबा कर रखा था. बरामद 52 पिस्टल पूरी तरह तैयार था. लेकिन इसके सभी पूज्रे अलग-अलग रखे हुए थे. छापेमारी तकरीबन दो घंटे तक चली. पुलिस सूत्रों की मानें तो उक्त स्थल पर पिछले छह माह से अवैध गन फैक्टरी चल रही था.
एसडीपीओ व इंस्पेक्टर के निर्देश पर चला अभियान
यह कार्रवाई मधुपुर एसडीपीओ वरूण कुमार व पुलिस निरीक्षक अजय सिंह के निर्देशानुसार चलाया गया. एक तरफ पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. तो दूसरी ओर गन फैक्टरी में काम करने वाले आधा दर्जन से अधिक अपराध कर्मी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ने के लिए 10 नये जवानों को विशेष रूप से अभियान में लगा रखा था. बावजूद पुलिस किसी को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी. अवैध गन फैक्टरी दो कमरों में संचालित था.
जब्त सामग्रियों को मारगोमुंडा लाया गया
पुलिस जब्त की सभी सामग्रियों को मारगोमुंडा थाने ले आयी. इसे लेकर मारगोमुंडा थाना में एक मामला भी दर्ज किया गया है जिसमें किशनपुर निवासी मकान मालिक मो उस्मान के अलावा मुंगेर (बिहार) जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्धा निवासी मो तनवीर, मो कलाम, गुड्डू मियां, नवरेज मियां, मो राजू, लड्डू मियां, एहसान मियां, मो हसनेन व मो शाहिद चांद समेत नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. इसमें उस्मान मियां के घर 53 पिस्टल समेत तीन लेथ मशीन पकड़ाया. पकड़े गये हथियार को देखने से स्पष्ट होता है कि यह कुशल कारीगरों द्वारा बनाया गया है. सभी देखने में बिल्कुल विदेशी मेड प्रतीत होते हैं.
– वरूण कुमार, एसडीपीओ, मधुपुर
मामले की एनआइए से हो जांच
दोबारा उस्मान मियां के घर गन फैक्टरी का उदभेदन हुआ है. यह पूरा मामला उच्चस्तरीय जांच का है. इसमें उस्मान मियां को कौन राजनेता का संरक्षण प्राप्त है व किन-किन अपराधियों से कनेक्शन है. इसकी जांच एनआइए से कराने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. जानकारी मिली है कि एनआइए की जांच में गिरफ्तार आतंकी यासिन भटकल का कनेक्शन देवघर से भी जुड़े होने की बात सामने आयी है. उस्मान मियां जैसे लोगों पर मकोका लगाया जाना चाहिए.
निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा