संवाददाता, देवघर. कार्तिक मास की शुरुआत होते ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को मंदिर में भक्तों की संख्या कुछ कम रही, लेकिन आस्था का रंग पूरे परिसर में नजर आया. कूपन काउंटर बंद होने तक कुल 2890 भक्तों ने इस सुविधा का लाभ लिया. सुबह के समय आम कतार मानसरोवर तक पहुंच गयी थी. इसी वजह से कूपन सुविधा का उपयोग करने वालों की संख्या भी सुबह अधिक रही, हालांकि दोपहर बाद यह संख्या घट गयी. पट बंद होने तक अधिकतर श्रद्धालु आम कतार से होकर बाबा के गर्भगृह तक दर्शन के लिए पहुंचे. बुधवार को मुंडन और रुद्राभिषेक कराने वाले भक्तों की भीड़ भी देखी गयी. लगभग पांच सौ बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया, जबकि करीब दो सौ गठबंधन और तीन सौ भक्तों ने रुद्राभिषेक किया. स्थानीय पुरोहितों के अनुसार कार्तिक मास में प्रतिदिन बाबा धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है. सबसे अधिक भक्त बिहार से बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने का असर भी बाबा मंदिर की भीड़ पर पड़ सकता है. पुरोहितों का अनुमान है कि चुनाव संपन्न होने तक मंदिर में भीड़ अपेक्षाकृत कम रहेगी. बुधवार को पट बंद होने तक लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

