11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिलाओं से मांगा दहेज, किया बेघर

विधि संवाददाता, देवघर ससुराल वालों ने प्रताडि़त कर दो महिलाओं को बेघर कर दिया है. दोनों महिलाओं ने न्याय के लिए सीजेएम कोर्ट में अपनी फरियाद दाखिल की हैं. मधुपुर थाना के मोहनपुर गांव की गायत्री देवी ने पीसीआर संख्या 304/15 दर्ज कराया है. इसमें पति सुभाष दास के अलावा तीन लोगों को आरोपित किया […]

विधि संवाददाता, देवघर ससुराल वालों ने प्रताडि़त कर दो महिलाओं को बेघर कर दिया है. दोनों महिलाओं ने न्याय के लिए सीजेएम कोर्ट में अपनी फरियाद दाखिल की हैं. मधुपुर थाना के मोहनपुर गांव की गायत्री देवी ने पीसीआर संख्या 304/15 दर्ज कराया है. इसमें पति सुभाष दास के अलावा तीन लोगों को आरोपित किया है. खुलासा किया है कि उसकी शादी 2011 में हुई थी. परिवादिनी ने लगातार तीन बच्चों को जन्म दिया, जो जीवित नहीं रहे. पश्चात ससुराल वाले उन्हें प्रताडि़त करने लगे और दहेज में 20 हजार रुपये की मांग की जिसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. उन्हें जम कर धुनाई कर दी व घर से बाहर कर दिया. दूसरी महिला नाजीमा बीबी है जो पालोजोरी थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव की रहने वाली है. इन्होंने पति जमरूद्दीन अंसारी के अलावा चार लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मुकदमा किया है. कहा है कि पांच साल पहले उनका निकाह जमरूद्दीन से हुआ था. कुछ दिन ससुराल में ठीक से रखा. इधर एक साल से दहेज में 75 हजार रुपये व बाइक की मांग की जिसे नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. दोनों केस पंजीकृत कर लिया गया है.————–डायन के संदेह में पिलाया मैलादेवघर. मोहनपुर थाना के मलहरा गांव के एक व्यक्ति ने पीसीआर संख्या 305/15 दाखिल किया है. इस मामले में गांव के कटन राणा, घुटरी देवी समेत चार लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी व आरोपित के बीच झंझट हुआ जिसमें परिवादी की पत्नी को आरोपितों को डायन कहा तथा मारपीट कर मैला पिला दिया. विरोध करने पर मारपीट की एवं घर से हजारों रुपये का सामान ले लिया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं करने पर कोर्ट की शरण ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें