देवघर: एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक अजित सूद ने मंगलवार को देवघर आरबीओ परिसर में बाबामंदिर प्रबंधन बोर्ड को श्रद्धालुओं के सेवार्थ एक एबुलेंस दान किया.
उन्होंने नये एंबुलेंस की चाबी प्रबंधन बोर्ड के सचिव सह डीसी अमित कुमार को सौंपी. मौके पर एसपी पी मुरूगन, एसबीआइ के डीजीएम पीके शर्मा, देवघर अंचल के आरएम शैलेंद्र कुमार, एजीएम, एसबीआइ ज्ञानाजर्न केंद्र,श्याम प्रकाश सिंह, एजीएम रवि प्रकाश व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
