22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी महोत्सव में जूट से बने बैग व चूडि़यों की डिमांड

फोटो सुभाष में कैप्सन : खादी महोत्सव में गाजीपुर के जूट ग्रामोद्योग के बैग के दूकान में खरीदारों की भीड़. संवाददाता, देवघर खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार की ओर से देवघर के आरमित्रा स्कूल परिसर में आयोजित 15 दिवसीय खादी महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों से ग्रामोद्योग स मिति के लोग अपने प्रोडक्ट के […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : खादी महोत्सव में गाजीपुर के जूट ग्रामोद्योग के बैग के दूकान में खरीदारों की भीड़. संवाददाता, देवघर खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार की ओर से देवघर के आरमित्रा स्कूल परिसर में आयोजित 15 दिवसीय खादी महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों से ग्रामोद्योग स मिति के लोग अपने प्रोडक्ट के साथ भाग ले रहे हैं. इनमें यूपी के गाजीपुर जिले से आये प्रीतेश कुमार मिश्रा जूट ग्रामोद्योग प्रोडक्ट- लेडीज पर्स, ट्रेवल बैग, कनील जींस, शापिंग बैग, हैंड्रीक्राफ्ट आइटम रखे गये हैं. प्रीतेश मिश्रा ने बताया उनके शुरूआती दौर में छोटे से पूंजी से व्यवसाय शुरू किया था. आज हमारा उद्योग बड़ा हुआ है. इससे 10 लोगों को जोड़कर उन्हें रोजगार प्रदान कर रहे हैं. साथ ही ग्राहकों को किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी पर 20 फीसदी की छूट के साथ सुविधा प्रदान कर रहे हैं. ……………………….राजकोट की चूडि़यां महिलाओं की पसंद में शुमार वहीं महोत्सव में भाग ले रहे गुजरात के राजकोट जिले से आये महक आर्टिफिशियल के प्रोडक्टों को भी देवघर की महिलायें खूब पसंद कर रही हैं. स्टॉल संचालिका बीना कुमारी ने बताया कि उनके स्टॉल में लेडिज कड़ा, बैंगल्स, चूड़ी सेट, इडी स्टोन सेट,गले का सेट, नेकलेस, कॉपर सेट, शीप से बनी चूडि़यां भी सजायी गयी है. जो यहां के लोगों को खूब पसंद आ रही है. बीना कुमारी ने बताया कि छोटे से व्यवसाय को शुरू कर एक बड़ा स्वरूप दिया गया है. हम जैसे 50 लोगों की रोजी-रोटी इस व्यवसाय से जुड कर चल रही है. यहां का बाजार काफी अच्छा लगा. जब भी मौका मिलेगा. यहां अपने प्रोडक्ट की बिक्री के लिए जरूर आऊंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें