दुमका: प्रोन्नति व नियुक्ति तिथि से संबंधित मामले में विश्वविद्यालय के शिक्षक एक मंच पर आ गये हैं. शनिवार को स्कमूटा, स्कमूस्टा एवं 2008 शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ गगन कुमार ठाकुर ने दी. धरना के जरिये विश्वविद्यालय के 100 शिक्षकों की नियुक्ति तिथि को योगदान की तिथि से सेवाकाल की गणना किये जाने के मामले में अनावश्यक विलंब किये जाने पर आक्रोश का इजहार किया गया. विश्वविद्यालय के रवैये की आलोचना की. वक्ताओं ने कहा : कई शिक्षकों को प्रोन्नति के लाभ से वंचित रखा गया है.
डीएसडब्ल्यू को हटाये जाने पर उठे सवाल : धरना सभा को संबोधित करते हुए 2008 शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा ने डीएसडब्ल्यू डॉ शेषनाथ राय को पद से हटाने को मनमाना तरीका बताया तथा इसे शिक्षकों की गरिमा के साथ खिलवाड़ बताया. कहा कि विवि प्रशासन पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्य कर रहा है. डॉ सिन्हा ने कहा कि इस तरह की घटना विश्वविद्यालय में भय और आतंक का माहौल पैदा कर रही है.
दिग्घी परिसर में झंडा न फहराने पर भी की निंदा
विश्वविद्यालय के दिग्घी परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा झंडा नहीं फहराये जाने पर भी कई शिक्षकों ने अपने संबोधन के दौरान विवि प्रशासन की निंदा की. स्कमूस्टा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने इसे दुभाग्र्यपूर्ण बतलाया तथा आलोचना की. उल्लेखनीय है कि पूर्व वीसी प्रो एम बशीर अहमद खान ने वहां गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया था. बहरहाल जमीनदाताओं द्वारा चुड़का गाड़े जाने से वहां काम ठप है.
धरना में यह सभी थे मौजूद
धरना कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र पांडेय, डॉ मंजूर आलम, डॉ एलके पांडेय आदि ने संबोधित किया. मौके मगध व विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति रहे डॉ अरबिंद कुमार, डॉ पारसमणि सिंह, डॉ पीके घोष, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ नीरजा दूबे, डॉ हशमत अली आदि मौजूद थे.
प्रभारी वीसी ने जल्द कार्रवाई का दिलाया भरोसा
शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन के क्रम में वार्ता के लिए प्रभारी कुलपति डॉ रामयतन प्रसाद पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वे इन समस्याओं को निष्पादित कराने के प्रति गंभीर हैं. उन्होंने अद्यतन स्थिति से 22 अगस्त तक अवगत कराने की बात कही. मौके पर कुलसचिव डॉ पीके सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा तथा प्रभारी परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा मौजूद थे.