वहां से सारठ के डुमरिया में चल रहे कीर्तन में आने के दौरान एक व्यक्ति ने रात होने के कारण अकेला होने की बात कह लिफ्ट मांगा. चालक ने उक्त व्यक्ति को गाड़ी में बैठा लिया. सारठ में साथ चाय पीकर बातों में फंसाकर विश्वास में लेते हुए लालगढ़ स्थित अपने घर छोड़ने की अपील की.
इसी क्रम में पतरो नदी पुल के पास पिस्टल सटा कर गाड़ी से उतार दिया व गाड़ी लेकर भाग गया. चालक फौरन डुमरिया गांव पहुंचा व लोगों को इसकी सूचना दी. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने एसपी व पुलिस को मामले की जानकारी दी. खबर मिलने के बाद पीड़ित के परिजन सारठ पहुंचे व थाना में शिकायत दर्ज कराया.