चितरा: रविवार को सहरजोरी में कृषि सह पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह का अभिनंदन समारोहपूर्वक किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि किसानों को समय पर अनुदानित बीज व खाद उपलब्ध कराया जायेगा.
मंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने सहरजोरी में बंद हो चुके खदान को चालू कराने की मांग की. ग्रामीणों की मांगों पर मंत्री ने भी सहमति जताते हुए खदान को चालू करने पर बल दिया. ग्रामीणों ने मंत्री से गांव में व्याप्त पेयजल समेत अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग की.
इस दौरान ग्रामीण उमेश सिंह, जयनंदन सिंह, नवल किशोर सिंह, मानिक दे, प्रमोद सिंह, गणोश सिंह, चंद्र किशोर सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुधीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मोहन प्रसाद सिंह, कृष्णा सिंह, मुरलीधर सिंह, पीसी राय, मनोज सिंह, नवल किशोर तिवारी, राधा नंद सिंह, वशिष्ट सिंह, विष्टू सिंह, रघुनंदन सिंह, रोहित कुमार सिंह, अशोक सिंह आदि थे.