22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ स्थल पर उमड़ने लगी भीड़

फोटो सुभाष के फोल्डर में -आचार्य छोटे लाल महाराज के नेतृत्व में 31 वैदिक कर रहे हैं हवनसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में हंसकूप रुद्राश्रम यज्ञ समिति के सौजन्य से बमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में नौ दिवसीय महारुद्र शक्ति महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त मंडप की परिक्रमा […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में -आचार्य छोटे लाल महाराज के नेतृत्व में 31 वैदिक कर रहे हैं हवनसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में हंसकूप रुद्राश्रम यज्ञ समिति के सौजन्य से बमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में नौ दिवसीय महारुद्र शक्ति महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं. पूरे मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंडप से शिवगंगा तट तक विद्युत सज्जा की गयी है. यज्ञ परिसर में अशोक वाटिका सहित कई धार्मिक व पौराणिक कथाओं को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है. बम बम बाबा कॉलोनी, बिलासी, शिवगंगा लेन, खुशी दत्त द्वारी लेन, सरदार पंडा लेन, आशुतोष भगत लेन, श्याम चरण मिश्र लेन, चक्रवर्ती लेन, गोविंद खवाड़े लेन आदि जगहों से दर्जनों भक्त यज्ञ मंडप पहुंच रहे हैं. आचार्य पंडित छोटे लाल महाराज के नेतृत्व में 31 वैदिक हवन में महती भूमिका निभा रहे हैं. भवेश झा यजमान हैं. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष महावीर स्वामी, आनंद दत्त द्वारी, जांका बाबा, छोटे लाल श्रृंगारी, बूढ़ा दा, राजेश सरेवार उर्फ बा, गोपाल मिश्र, बुद्धन खवाड़े, सुबोध झा, श्रीराम तिवारी, सुधीर झा उर्फ दिरी पंडा, सुबोध मिश्रा, सूरज प्रकाश सरेवार, विजय पलिवार, मन्नु झा, राजू श्रृंगारी, राज कुमार मिश्रा, सुगा तनपुरिये, कपिल नरौने, दीपक खवाड़े, मैनी पलिवार, रतिकांत सरेवार, मनोज मिश्र, चंद्रशेखर खवाड़े, प्रकाश शांडिल्य, सुगा पुरोहितवार, बुल्ली पलिवार, बाबा नरौने आदि जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें