जांच में हुई जानकारी, एरिया कवर नहीं करता सीसीटीवीसंवाददाता, देवघरकेनरा बैंक, यूनियन बैंक व बैंक ऑफ इंडिया की शाखा परिसर में अलग-अलग घटना में तीन ग्राहकों से उड़ाये गये 1.02 लाख रुपये के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी. बारी-बारी से एसडीपीओ सहित पुलिस अधिकारियों ने तीनों बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सूत्रों के अनुसार इस दौरान इन बैंकों की सुरक्षा को लेकर कुछ बिंदुओं पर कुछ निर्देश भी दिये गये. इन सूत्रों पर भरोसा करें तो जांच में इन बैंकों की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी के पोजीशन पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस को जांच में प्रथम द्रष्टया पता चला है कि इन बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा एरिया कवर नहीं हो पाता है. हालांकि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने अधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से इनकार किया है. बैंक अधिकारियों से हाई-रेजुलेशन के सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया गया है जो न सिर्फ पूरे बैंक परिसर बल्कि आसपास बाहरी फुटेज को भी कवर कर सके. इससे बैंकों में होने वाले अपराध पर सूक्ष्म निगरानी रहेगी वहीं रोक भी लग सकेगा.
तीन बैंकों में हुई घटना के बाद सुरक्षा पर उठे सवाल
जांच में हुई जानकारी, एरिया कवर नहीं करता सीसीटीवीसंवाददाता, देवघरकेनरा बैंक, यूनियन बैंक व बैंक ऑफ इंडिया की शाखा परिसर में अलग-अलग घटना में तीन ग्राहकों से उड़ाये गये 1.02 लाख रुपये के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी. बारी-बारी से एसडीपीओ सहित पुलिस अधिकारियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement