– इंटरनेट में फर्जी अकाउंट बना कर छवि धूमिल करने की साजिश का आरोप- घटना के करीब एक साल बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया विधि संवाददाता, देवघरसीजेएम राजेश शरण सिंह की अदालत में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. यह मुकदमा घटना के करीब एक साल बाद दर्ज कराया गया है. दर्ज मुकदमा में परिवादी ने खुलासा किया है कि 23 फरवरी 2014 को इंटरनेट में फर्जी अकाउंट बना कर सांसद निशिकांत दुबे व उनकी पत्नी अनुकांत दुबे की छवि धूमिल करने की साजिश की गयी. घटना देवघर व दिल्ली में होने की बात कही गयी है. कुत्सित मंशा से इस प्रकार के फर्जी एकाउंट इंटरनेट परबना कर सूचना तकनीकीअधिनियम का दुरूपयोग किये जाने का आरोप परिवाद में है. इस संबंध मंे देवघर पुलिस अधीक्षक को 23 फरवरी 2014 को उन्होंने आवेदन दिया था तथा उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का अश्वासन भी मिला था. लेकिन 11 माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण ली है. प्रभारी सीजेएम की अदालत द्वारा इस केस को पंजीकृत कर लेने का आदेश दिया गया है. परिवादी ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट(आइटी एक्ट) की धारा 66 सी, 66 बी, 66 सी व 67 के तहत अभियोग चलाने की याचना की है. इस मामले में गवाह के तौर पर राजीव रंजन, संजय राय, देवता पांडेय के नाम हैं. परिवादी के अधिवक्ता मुकेश कुमार पाठक हैं. इसे पीसीआर नंबर 137/15 के रूप में दर्ज कर अग्रत्ेार कार्रवाई के लिए रखा गया है.
BREAKING NEWS
सांसद निशिकांत दुबे ने अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा
– इंटरनेट में फर्जी अकाउंट बना कर छवि धूमिल करने की साजिश का आरोप- घटना के करीब एक साल बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया विधि संवाददाता, देवघरसीजेएम राजेश शरण सिंह की अदालत में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. यह मुकदमा घटना के करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement