44 गांवों के विकास के लिए होगा खाका तैयार
देवघर: सूबे के नगर विकास विभाग सचिव अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को विकास भवन देवघर में वार्ड पार्षदों व निगम के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. सचिव ने कहा कि निगम के पार्षदों ने पानी, बिजली, साफ -सफाई, आवास, बीपीएल सूची का निर्माण, आवागमन, प्रदूषण कई समस्याओं को गिनाया है. फंड […]
देवघर: सूबे के नगर विकास विभाग सचिव अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को विकास भवन देवघर में वार्ड पार्षदों व निगम के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. सचिव ने कहा कि निगम के पार्षदों ने पानी, बिजली, साफ -सफाई, आवास, बीपीएल सूची का निर्माण, आवागमन, प्रदूषण कई समस्याओं को गिनाया है. फंड की उपलब्धता को देखते हुए वार्ड विशेष स्तर पर उप समितियों का गठन कर कार्य किये जायेंगे. देवघर नगर निगम में मोहनपुर व देवघर प्रखंड के कुल 44 गांवों को जोड़ा गया है.
बीआरजीएफ फंड के माध्यम से गांवों में प्रमुखता के आधार पर विकास कार्य किये जायेंगे. आवश्यक पड़ने पर सरकार से भी आर्थिक मदद ली जायेगी. देवघर नगर निगम के कर्मचारी काम नहीं करते हैं, अथवा लगातार शिकायत मिलती है तो पार्षद बैठक कर तबादला का प्रस्ताव लेकर विभाग को भेजें. निश्चित रूप से कर्मचारियों का तबादला किया जायेगा. वार्ड क्षेत्र में वाटर कनेक्शन सुगम तरीके से देने का निर्देश दिया है. इसके लिए निगम के अधिकारी बैठक कर निर्णय ले सकते हैं.
कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए बोर्ड की बैठक का प्रस्ताव इंटरनेट अथवा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगाये. इससे वार्ड पार्षदों को भी प्रस्ताव जानने व समझने का मौका मिलेगा. इस अवसर पर निगम क्षेत्र के पार्षद सहित डीसी राहुल पुरवार, देवघर नगर निगम आयुक्त अलोइस लकड़ा, अधीक्षण अभियंता सुधीर हेंब्रम, कार्यपालक अभियंता राजेंद्र रजक, कनीय अभियंता मुकुल कुमारआदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










