24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरा थानांतर्गत अवैध डिपो से कोयला जब्त

चितरा : थाना क्षेत्र के बांझीकेन मोड़ पर संचालित एक अवैध कोयला डिपो में शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. उक्त अवैध डिपो से छापेमारी टीम ने करीब पांच टन अवैध कोयला बरामद किया. इस संबंध में कुंठा यादव व रंजीत यादव सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]

चितरा : थाना क्षेत्र के बांझीकेन मोड़ पर संचालित एक अवैध कोयला डिपो में शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. उक्त अवैध डिपो से छापेमारी टीम ने करीब पांच टन अवैध कोयला बरामद किया. इस संबंध में कुंठा यादव व रंजीत यादव सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
बताया जाता है कि किसी ग्रामीण ने एसपी राकेश बंसल को सरकारी मोबाइल पर कॉल कर उक्त डिपो में रात को ट्रक लगने की सूचना दी थी. उसी गुप्त सूचना पर एसपी ने इंस्पेक्टर एमआर भार्गव के नेतृत्व में छापेमारी कराया. छापेमारी में ट्रक तो नहीं मिला, किंतु करीब पांच टन अवैध कोयला जब्त किया गया. मौके पर चितरा थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया भी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. सूत्रों के अनुसार एसपी माइंस चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग ले जाने के क्रम में डंपर से एक गिरोह द्वारा कोयला गिराया जाता है.
उसी को एकत्रित कर बांझीकेन मोड़ व आसपास के इलाके में अवैध कोयला डिपो संचालित किया जा रहा है. डंपर से कोयला उतारने की सूचना पर कुछ साल पूर्व तत्कालीन जीएम भी पहुंचे थे. कारोबारी व अन्य ने मिल कर जीएम को घेर भी लिया था, जिसमें तत्कालीन जीएम के अंगरक्षक को सुरक्षा के लिये फायरिंग भी करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें