14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोबिया टोला गली से फिर चोरों ने उड़ायी बाइक

-12 दिनों में हो चुकी है चार बाइक की चोरी- हर तीसरे दिन एक बाइक उड़ा रहा है चोरसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत धोबिया टोला गली से फिर चोरों ने एक बाइक उड़ा ली. दो दिनों के अंदर चोरों ने नगर क्षेत्र से इस तीसरी बाइक की चोरी की है. बताया जाता है कि ब्रह्मर्षि कॉलोनी करनीबाग […]

-12 दिनों में हो चुकी है चार बाइक की चोरी- हर तीसरे दिन एक बाइक उड़ा रहा है चोरसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत धोबिया टोला गली से फिर चोरों ने एक बाइक उड़ा ली. दो दिनों के अंदर चोरों ने नगर क्षेत्र से इस तीसरी बाइक की चोरी की है. बताया जाता है कि ब्रह्मर्षि कॉलोनी करनीबाग निवासी गौतम कुमार सोमवार शाम में सब्जी व अन्य सामान खरीदने बाजार आये थे. इस क्रम में धोबिया टोला रोड में एक मिठाई दुकान के समीप अपनी पेशन प्रो बाइक (जेएच 15 जी 2563) का हैंडिल लॉक कर पार्किंग किया. इसके बाद सब्जी व सामान लाने बाजार चले गये. करीब आधे घंटे बाद वे गाड़ी के पास लौटे तो गायब मिली. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. बताया जाता है कि नगर क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट से 10 जनवरी को एमआर संजय कुमार राय की हीरोहोंडा चोरों ने उड़ायी थी. उसी दिन धोबिया टोला के एक कपड़ा दुकान के सामने से संजय कुमार सिंघानियां की बाइक चोरों ने उड़ायी. दूसरे दिन लक्ष्मी मार्केट के किराना दुकान के सामने से चोरों ने सुरेन वर्णवाल की बाइक चोरी की. तीसरे दिन चोरों ने फिर धोबिया टोला गली से इस बाइक को उड़ायी है. सभी मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, किंतु अब तक पुलिस को मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें