19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल के 16 सीटों पर वोट आज

रांची/देवघर: झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा. मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कुल 208 प्रत्याशी (16 महिला प्रत्याशी) चुनाव मैदान में हैं. करीब 37 लाख मतदाता हैं. मुख्यमंत्री दो सीटों (दुमका व बरहेट) से चुनाव […]

रांची/देवघर: झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा. मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कुल 208 प्रत्याशी (16 महिला प्रत्याशी) चुनाव मैदान में हैं. करीब 37 लाख मतदाता हैं. मुख्यमंत्री दो सीटों (दुमका व बरहेट) से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के लिए 22240 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. सभी को बूथों पर भेज दिया गया है. मतदान सुबह सात से दिन के तीन बजे तक होगा.

सबसे अधिक झामुमो के प्रत्याशी : इस चरण में सबसे अधिक झामुमो के 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा और झाविमो ने 15-15 उम्मीदवारों को उतारा है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. कुल 3773 बूथ बनाये गये हैं. इनमें 389 मॉडल बूथ है. 291 बूथों से वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी

झामुमो-16, भाजपा-15, झाविमो-15, बसपा-12, कांग्रेस-11, भाकपा-04, माकपा-06, राजद-06, एनसीपी-02

कहां-कहां मतदान

राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा(एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा

दिग्गज, जो मैदान में हैं

दुमका व बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (झामुमो), सारठ से स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता (झामुमो), बोरियो से मंत्री लोबिन हेंब्रम (झामुमो), गोड्डा से संजय प्रसाद यादव (राजद), पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव (झाविमो), बरहेट से हेमलाल मुमरू (भाजपा), लिट्टीपाड़ा से साइमन मरांडी (भाजपा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें