पाकुड़: बीते मंगलवार को दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमतल्ला में पाकुड़ एसपी के काफिले पर किये गये नक्सली हमले के बाद जिले की पुलिस व खुफिया तंत्र अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा के घने जंगलों मे चल रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है. पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा के घने जंगलों में नक्सलियों के डेरा जमाने का पुख्ता प्रमाण पुलिस को मिला है. हालांकि न तो जिले की पुलिस और न ही खुफिया विभाग ने इस मामले में अब तक मुंह खोला है.
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा के कुंजबोना व सिमलौंग कोलियरी क्षेत्र के आसपास के घने जंगलों के अलावा अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में काठीकुंड में घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने डेरा जमाया है.
जिले के चार थाना क्षेत्रों के घने जंगलों में सर्च अभियान जारी : जिले की पुलिस पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा क्षेत्र के घने जंगलों के अलावा महेशपुर में सर्च अभियान चला रही है. जिला पुलिस के साथ आइआरबी व जैप के जवान इन क्षेत्रों में घने जंगलों में एलआरपी कर रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के वीरभूम से सटे महेशपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर पुलिस द्वारा लोगों पर नजर रखी जा रही है. तलाशी अभियान भी चलाये जा रहे है. एसडीपीओ दिनेश रजक ने बताया : पुलिस दुर्गम क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है और नक्सल प्रभावित गांवों में एलआरपी भी चलाया जा रहा है.
मिले है अहम सुराग, की जा रही है जांच : एसपी वाइ एस रमेश ने बताया कि नक्सली हमले को लेकर पुलिस को अहम सुराग मिले है और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस हर बिंदुओं पर पूरी सूक्ष्मता के साथ जांच कर रही है और जल्द ही मामला का खुलासा भी होगा.
दुमका एसपी पहुंचे अमड़ापाड़ा : काठीकुंड में पाकुड़ एसपी के काफिले पर हुए नक्सली हमले में शामिल नक्सलियों की धर-पकड़ व छापेमारी अभियान के लिए दुमका एसपी निर्मल कुमार मिश्र शुक्रवार को अमड़ापाड़ा पहुंचे. एसपी श्री मिश्र ने गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सिलंगी के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से होते हुए अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा आदि गांवों में छापेमारी अभियान भी चलाया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी श्री मिश्र ने अधिकारियों से भी मंत्रणा की.