प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर बीइइओ कार्यालय की ओर से प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित 22 सहायक शिक्षक और शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, देवघर के निर्देश के आलोक में किया गया है. जारी पत्र में जिक्र है कि झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार गैर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों जैसे इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश लखनऊ महिला विद्यालय, अजीत महिला प्रशिक्षण विद्यालय इलाहाबाद आदि से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की वैधता की जांच अनिवार्य है. बीइइओ संतमर्शी टुडू ने कहा है कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति ऐसे प्रशिक्षण प्रमाण-पत्रों के आधार पर की गयी है, वे तीन दिनों के भीतर अपने प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र की छायाप्रति कार्यालय में जमा करें. उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई शिक्षक किसी कारणवश प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो उसे उसका कारण लिखित रूप में बताना होगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि तय समय सीमा के भीतर जवाब नहीं मिलने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. इस सूची में बिंदु देवी, तिलकेश्वर यादव, विलास मंडल, सुदामा देवी, हेमा कुमारी, संतलाल सोरेन, सुरेंद्र कुमार मंडल, शांति लता हेंब्रम, अरविंद तांती, सरिता कुमारी, जयकांत मंडल, सुषमा कुमारी, मीणा कुमारी, त्रिवेणी राय कुमारी, सुकदेव टुडू, चंद्रकिशोर प्रसाद यादव, सुनील कुमार यादव, पुष्पलता कुमारी, दयानंद प्रसाद, भूषण प्रसाद यादव, रीता कुमारी और शेफुर रहमान के नाम शामिल है. बीइइओ ने कहा कि इस जांच प्रक्रिया का उद्देश्य नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाये रखना और फर्जी प्रमाण-पत्र के उपयोग पर अंकुश लगाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

