देवघर: नगर थाना कांड संख्या 307/12 के आरोपित सुरेंद्र रवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सीजेएम राजेश शरण सिंह की अदालत में पेश कराया.
कोर्ट ने चौदह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सुरेंद्र को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया.
इन पर दलित प्रताड़ना का आरोप है और पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार मुमरू ने यह केस दर्ज कराया है. इनके विरुद्ध भादवि की धारा 323,341,504 तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (10) लगायी गयी है. आरोपित की अग्रिम जमानत आवेदन जिला जज ने खारिज कर दी थी.