देवघर. विस चुनाव के मद्देनजर उत्पाद अधीक्षक अग्नि कुमार सिंह के नेतृत्व में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के तीन गांवों में छापेमारी की गयी.
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने असुरबंधा गांव से 10 लीटर चुलाई शराब के साथ त्रिपुरारी राउत को गिरफ्तार किया. इसके बाद अमजोरा गांव में छापेमारी कर 30 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब सहित 80 किलो जावा महुआ बरामद किया.
किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. टीम के पहुंचने की भनक पाकर पहले ही कारोबारी फरार हो गया था. रतुरा गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने 10 लीटर चुलाई शराब के साथ अवधेश वर्मा को गिरफ्तार किया. उक्त टीम में उत्पाद एसआइ देवीलाल सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.