देवघर : नगर निगम के सड़क निर्माण कार्य हिरना में रंगदारी मांगने के आरोपित पप्पू अंसारी उर्फ पप्पू खान को नगर थाना प्रभारी एनडी राय ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धर दबोचा. पुलिस अभिरक्षा में आरोपित को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने पप्पू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी हो कि पप्पू खान समेत अन्य के खिलाफ श्री कांत रोड बेलाबगान निवासी संजीव चौधरी ने नगर थाना कांड संख्या 541/14 दर्ज कराया था.
जिक्र है कि निगम द्वारा उक्त पथ निर्माण कार्य उन्हें आवंटित हुआ था. आरोप लगाया गया है कि काम करने स्थल गये तो आरोपितों ने काम करने से मनाही की थी. गाली-गलौज व मारपीट करते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी. मामले में पप्पू समेत सबीर मियां, चरकू मियां, सरबर मियां व इमरान मियां को आरोपित बनाया था.