विधि संवाददाता, देवघर. न्याय सदन में चल रहे पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया. यह अभियान आठ दिसंबर से चल रहा था, जिसका समापन 12 दिसंबर को हो गया. इसमें फैमिली कोर्ट के मामलों की सुनवाई अलग-अलग मध्यस्थों के बेंच के माध्यम से की गयी. विगत पांच दिनों में कुल 16 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर हुआ. निष्पादित मामलों में प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट संजय कुमार सिंह की अदालत के 10 व एडिशनल प्रिंसिपल जज भानु प्रताप सिंह की अदालत के छह मामले शामिल हैं. कई मामलों में पक्षकार उपस्थित नहीं हुए, जिसके चलते मामलों में सुलह नहीं हो पाया. पारिवारिक मामलों की सुनवाई के दौरान प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट संजय कुमार सिंह न्याय सदन पहुंचे, साथ ही विभिन्न बेंचों का अवलोकन किये. प्रिंसिपल जज श्रीसिंह ने उपस्थित पक्षकारों से भी बातचीत कर पारिवारिक विवाद को आपसी सहमति से केस खत्म कराने की बात पर जोर दिया. इस अवसर पर डालसा सचिव संदीप निशित बारा के अलावा मीडियेटर कांता सिंह, एफ मरीक, राज कुमार शर्मा, अमरनाथ राय, कन्हैया प्रसाद राय, फैमिली कोर्ट के कर्मी उमा शंकर झा, डालसा के संजय कुमार सिन्हा, सीताराम दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

