सोनारायठाढ़ी : प्रखंड के बींझा पंचायत अंतर्गत बाराटांड़ गांव में विषाक्त संदेश खाने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. देखते-देखते इनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में इसकी सूचना सारवां पीएचसी को दी गयी.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर मरीजों का इलाज शुरू किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक घर में बीते शुक्रवार को एक बच्च पैदा हुआ था. इसके बाद सोमवार को रस्म के तहत अपने करीबी व परिजनों को खाने के लिए सोंठ दिया गया. इसे खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी.
गांव के बीमार कमरूद्दीन मियां ने बताया कि कल्होडिया गुड़ व सोंठ पालोजोरी से लाये थे. इसे बना कर दोपहर दो बजे गांव में बांटा गया था. शाम होते ही जितने लोगों ने सोंठ खाया, सभी का सिर भारी होने लगा तथा उल्टी होने लगी. घटना को लेकर ग्रामीण काफी भयभीत हैं. समाचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के इलाज में जुटी थी.
मुखिया अंजनी देवी व युवा नेता बादल पत्रलेख, भाजपा नेता दशरथ साव, बीडीओ जहुर आलम, बीपीओ अजित कुमार टुडू व प्रखंड के नाजीर समेत नेहरु मंडल, नजाबुल अंसारी आदि गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सोनारायठाढ़ी के थाना प्रभारी ने भी घटना की जानकारी ली.