देवघर: सारठ-मधुपुर रोड का निर्माण कार्य की अवधि अक्तबूर 2013 तक थी. लेकिन समय सीमा समाप्त हुए एक साल गुजर जाने के बाद भी अब तक इस महत्वपूर्ण रोड का काम 40 फीसदी अधूरा पड़ा है.
पथ निर्माण विभाग द्वारा विभागीय सचिव को भेजी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. 6.19 करोड़ की लागत से अगस्त 2013 में कोल कंस्ट्रक्शन कंपनी को सारठ-मधुपुर रोड की मजबूतीकरण का काम सौंपा गया था. एग्रीमेंट के अनुसार अक्तूबर 2013 में काम पूरा कर लेना था. लेकिन साल भर गुजर जाने के बाद भी महज 60 फीसदी काम हुआ है. 40 फीसदी अधूरा कार्य रहने के बावजूद विभाग ने कंपनी को 3.67 करोड़ रुपया भुगतान कर दिया है. समय सीमा फेल होने के बाद कंपनी को कई बार विभाग द्वारा नोटिस दी गयी, बावजूद कार्य में तेजी नहीं आयी.
प्रधान सचिव ने दिया था अल्टीमेटम
मुख्य सड़क होने के कारण पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला ने 20 अगस्त 2014 को इस मामले में बैठक बुलायी थी. बैठक में कंपनी द्वारा 30 सितंबर 2014 तक कार्य पूर्ण करने का समय मांगा गया था. इस पर प्रधान सचिव ने निर्देश दिया था कि अगर 30 सितंबर तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो एग्रीमेंट रद्द कर कंपनी को डिबार कर दिया जायेगा.
प्रधान सचिव के निर्देश पर तत्कालीन कार्यपालक अभियंता ने भी कंपनी को इसका नोटिस भी दिया था. लेकिन 30 सितंबर 2014 तक भी काम पूरा नहीं हुआ है. प्रधान सचिव के निर्देशानुसार अब कंपनी पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो सकती है.
‘ सारठ-मधुपुर रोड का काम 60 फीसदी हो चुका है. बारिश की वजह से 30 सितंबर तक काम नहीं पूरा हो पाया है. कंपनी ने नवंबर तक काम पूर्ण करने का समय लिया है. अगर नवंबर तक काम पूरा नहीं हुआ तो एग्रीमेंट रद्द व डिबार की कार्रवाई शुरू हो जायेगी’
– यादवेंद्र सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, देवघर