22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है सुविधाएं

देवघर: देवघर का स्वास्थ्य महकमा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को गरीबों तक पहुंचाने में फिसड्डी साबित हो रहा है. जितने भी कार्यक्रम लोगों के लिए चलाये जा रहे हैं, सभी की उपलब्धि चिंताजनक है. जो थोड़े सक्षम हैं वे तो प्राइवेट में अपना इलाज आदि करवा लेते हैं लेकिन सरकारी सुविधाओं का लाभ गरीब और मध्यम […]

देवघर: देवघर का स्वास्थ्य महकमा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को गरीबों तक पहुंचाने में फिसड्डी साबित हो रहा है. जितने भी कार्यक्रम लोगों के लिए चलाये जा रहे हैं, सभी की उपलब्धि चिंताजनक है. जो थोड़े सक्षम हैं वे तो प्राइवेट में अपना इलाज आदि करवा लेते हैं लेकिन सरकारी सुविधाओं का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोग/मरीज ही उठाते हैं. लेकिन करोड़ों खर्च के बावजूद सरकारी सुविधाएं उन तक नहीं पहुंच पा रही है.

विभिन्न कार्यक्रमों पर एक नजर डालें तो देवघर स्वास्थ्य महकमा के उपलब्धि की पोल खुलती नजर आती है.

जननी बाल सुरक्षा योजना : इस योजना के तहत 38900 का लक्ष्य है. इसके विरुद्घ उपलब्धि मात्र 8251 है. इसमें से मात्र 6544 संस्थागत प्रसव कराये गये है. यानी 1707 महिलाओं प्रसव या तो घर में हुआ या अन्यत्र.

टीकाकरण कार्यक्रम : इस कार्यक्रम के तहत 41519 लक्ष्य के विरुद्घ 6875 गर्भवती महिलाओं को ही टीटी प्रतिरक्षण किया गया है. बीसीजी टीकाकरण के लक्ष्य 35084 के विरुद्घ उपलब्धि 9487 ही है. 35084 के लक्ष्य के विरुद्ध डीपीटी 8001, पोलियो-7554 तथा मिजिल्स टीकाकरण- 6522 ही हो पाया है.

परिवार कल्याण कार्यक्रम : इस कार्यक्रम में 8800 लक्ष्य के विरुद्घ उपलब्धि आश्चर्यजनक है जो मात्र 39 ही है. आइयूडी यूजर्स के लक्ष्य 7500 के विरुद्घ उपलब्धि 468 है. जबकि ओ-पीयूजर्स के लक्ष्य 2.50 लाख के विरुद्घ उपलब्धि 4987 है तथा सीसी यूजर्स के लक्ष्य 1 लाख 70 हजार के विरुद्घ उपलब्धि 33367 है.

कुष्ठ निवारण कार्यक्रम: कुष्ठ निवारण के तहत 114 रोगियों की खोज एवं उपचार किया गया है तथा 67 व्यक्तियों को रोग मुक्त किया गया है.

यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम : इसके तहत 7945 लक्ष्य के विरुद्घ 2048 के बलगम की जांच की गयी है तथा 218 को पॉजिटीव पाया गया है. अब तक 819 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें