मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में स्थापना दिवस पर भाजयुमो व रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर लगा. इसमें 14 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा कि स्थापना दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना व रक्तदान के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाना है. वहीं रेड क्रॉस सोसायटी के चैयरमेन डॉ अरुण गुटगुटिया ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप एक ऐसा आयोजन है, जहां स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दिया जाता है. जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे कैंप किसी सामुदायिक स्थान, स्कूल, कॉलेज या कॉरपोरेट संगठन में आयोजित किये जा सकते हैं. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव महेंद्र घोष, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि रवानी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विक्की भारद्वाज, सत्यम कुमार भैया. अशोक गोंड, अमित मोदी, सुचिता घोष, मालती सिन्हा, मिठू दत्ता, अजय पाठक, अमिताभ गुप्ता, उत्तम कुमार, सिंह, राकेश राय, रौशन सिंह, शाकिब खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

