27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी चिकित्सक की जल्द होगी व्यवस्था सप्ताह में तीन दिन इलाज करेंगे डॉक्टर

मारगोमुंडा : प्रखंड परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने किया. मौके पर मंत्री अंसारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की हर समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है. […]

मारगोमुंडा : प्रखंड परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने किया. मौके पर मंत्री अंसारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की हर समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है. कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन और राशन कार्ड क्षेत्र की दोनों बड़ी समस्या है. जिससे संबंधित सभी जगहों की शिविर में आवेदन आते हैं.

साथ ही स्वास्थ्य केंद्र मारगोमुंडा में सप्ताह में तीन दिन डाक्टर को बैठने का निर्देश दिया गया. कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी चिकित्सक की व्यवस्था की जा रही है. झारखंड बालिका विद्यालय का उद्घाटन कर इसे जल्द चालू किया जायेगा.
ताकि यहां के छात्राओं को पूरी सुविधा मिल सके. वहीं, डीडीसी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ आपको कैसे मिले, इसके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिला के हर प्रखंड में आयोजित किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य योजना का लाभ जरूरतमंदों के बीच पहुंचाना है.
जबकि एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध करा कर लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के साथ आपके हित में किन योजनाओं को चलाया जा रहा है, इसकी भी जानकारी जरूरी है.
कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. कार्यक्रम में राजस्व विभाग, कल्याण सेवा समिति, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, महिला व बाल विकास, बिजली, तेजस्विनी योजना, ग्रामीण विकास, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक कल्याण, प्रज्ञा केंद्र व रजिस्ट्रेशन, कृषि व सहकारिता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था.
जिसमें लोगों द्वारा दिये गये आवेदन का निराकरण किया गया. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, प्रमुख शहनाज परवीन, उप प्रमुख डुगु टुडू, जिप सदस्य इमरान अंसारी, अबू अख्तर, दिनेश्वर किस्कु, मुखिया सोहन मुर्मू, रंजीत साह, मुर्शीद अली, सोहराब अंसारी, गुलाब मंडल, रमेश साह, शशि शरण, मकसद खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें