देवघर : शिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर सहित शिव बारात निकलने वाले रूट में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए मंदिर से बीएड कॉलेज होकर बरमसिया चौक के आगे तक 76 प्वाइंट चिह्नित कर रूट लाइनिंग में पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है.
व्यवस्था रेगुलेट करने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी, पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को चार पाली में ड्यूटी पर लगाया गया है. इन सभी की ड्यूटी 18 से 22 फरवरी तक रहेगी. वहीं शिवरात्रि को संध्याकालीन केकेएन स्टेडियम से निकलने वाले शिव बारात में भी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था में पदाधिकारी समेत कुल तीन हजार पुलिस फोर्स लगाये गये हैं.
आतंकी गतिविधि से निबटने के लिए एटीएस टीम को मंदिर के आसपास ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके अलावे दो बम डिस्पोजल दस्ता, एक स्निफर डॉग, 16 क्यूआरटी व दो बाइक दस्ते में भी पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. बाइक दस्ता मेला क्षेत्र में घूम-घूम कर निगरानी करेगा. भीड़भाड़ वाले इलाके में सादे लिवास में भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे.
- शिवरात्रि में एटीएस, बम डिस्पोजल दस्ता व स्निफर डॉग की तैनाती
- सुरक्षा में सादे लिबास में व पर्याप्त पुलिस-फोर्स लगाये गये ड्यूटी में
- रात में सुरक्षा को लेकर होगी होटल-लॉज की चेकिंग
आइबी से सूचना संकलन करायी जा रही है. इसके अलावा जो भी इनपुट मिलेंगे, उस अनुरुप आगे की कार्रवाई होगी. सुरक्षा के लिये वीडियो कैमरे से भी निगरानी रखी जायेगी. शिव बारात रूट में 22 प्वाइंट पर सुरक्षा ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं बारात की भीड़ में महिला समेत सात क्यूआरटी सादे लिवास में ड्यूटी करेगी, जो छेड़खानी व पॉकेटमारी पर निगरानी रखेगी. शिव बारात के आगे-पीछे पुलिस एस्कार्ट करेगी.
वहीं शिव बारात के मध्य में भी दो एस्कॉर्ट पार्टी को लगाया गया है. मंदिर के सभी पांच द्वार पर चेकिंग की जायेगी. इसके लिये डीएफएमडी लगाने के निर्देश दिये गये हैं और एचएफएमडी के साथ चेकिंग के लिये पुलिस तैनात रहेगी. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष भी शिवरात्रि के मौके पर 24 घंटे काम करेगा.
37 अस्का लाइट लगेंगे
श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए रूट लाइनिंग सहित बारात रूट व प्रवेश निषेध प्वाइंट व ड्रॉप गेट के पास 37 जगहों पर पुलिस अस्का लाइट लगवायेगी. इसके अलावे बाबा मंदिर के निकट मानसरोवर के पास, होटल सुविधा के पास, बीएड कॉलेज में व केकेएन स्टेडियम में अग्निशमन का दमकल रहेगा.
हाइवे वाहनों को लगाया गया विशेष पेट्रोलिंग में
विशेष पेट्रोलिंग में चार हाइवे गाड़ी को लगाया गया है, जाे बारात समाप्ति तक आसपास के लोगों को आने-जाने में सुरक्षा मुहैया करायेंगे. भीड़ में महिलाओं, युवतियों को सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. हाइवे पेट्रोल-1 बस स्टैंड, कुंडा थाना, पुराना कुंडा थाना मोड़, ठाढ़ी दुलमपुर, सारवां रोड व तपोवन रोड में गश्ती करेगी.
हाइवे पेट्रोल-2 मंदिर मोड़, बैद्यनाथपुर चौक, राइस मिल मोड़, हाथी पहाड़, चौपा मोड़ के आसपास, दुमका व भागलपुर रोड पर गश्ती करेगी. हाइवे पेट्रोल-3 डढ़वा नदी, सत्संग, बेलाबगान, नंदन पहाड़, रांगा मोड़, डाबरग्राम इलाके में गश्ती करेगी. हाइवे पेट्रोल-4 सत्संग, कोरियासा, रोहिणी, बंपास टाउन, देवसंघ मोड़, कुंडा बाइपास (गैस गोदाम रोड में गश्ती करेगी).