जसीडीह : जिला खनन विभाग ने पुलिस के सहयोग से मंगलवार को खिरौंदा बालू घाट में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कई बालू घाट से अवैध रूप से ट्रैक्टर चालक द्वारा बालू उठाव कर बाजार में बेचा जा रहा है.
सूचना मिलते ही विभाग के कर्मी व पुलिस के साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान पाया कि खिरौंदा घाट पर एक ट्रैक्टर चालक द्वारा बालू लोड कराया जा रहा है. जिसे पदाधिकारी ने रोक कर जांच की तथा ट्रैक्टर (जेएच 15टी 7756) को जब्त कर थाना को सौंप दिया. वहीं थाना क्षेत्र से कई ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे. थाना में जब्त वाहनों पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.