देवघर : रेल मंत्रालय ने संताल परगना में नयी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है. रेलवे ने सर्वे के लिए नये वित्तीय वर्ष में खर्च होने वाली राशि जारी कर दी है. कुल सात नयी रेल लाइन के सर्वे के लिए राशि जारी की गयी है. इसमें सबसे बड़ी मुगलसराय-पटना, क्यूल से आसनसोल तक 335 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन है, जिसकी मांग पिछले दिनों गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर रखी थी.
मुगलसराय-पटना क्यूल से आसनसोल तक ट्रेनों के अधिक दबाव की वजह से सांसद ने इस रेल लाइन का काम जल्द शुुरू कराने प्रस्ताव रेल मंत्री के समक्ष दिया था. इस नयी रेल लाइन के सर्वे का बजट 16 करोड़ है. इसके अलावा मेहरमा से ठाकुरगंगटी, जामताड़ा से दुमका, चितरा से देवघर वाया सारवां नयी रेल लाइन के लिए भी सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
एक वर्ष के अंदर सभी रेल लाइन का सर्वे पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद रेलवे बोर्ड टेंडर जारी करेगा व रेल लाइन बिछाने का काम होगा. इस नयी रेल लाइन बिछने से संताल परगना में विकास का मार्ग तेजी से खुलेगा व यात्रियों को सुविधा बढ़ेगी.