जसीडीह : सड़क जाम करने तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने के आरोपित टाभाघाट निवासी लुटो देव को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, आठ सितंबर 2018 को एएसआइ संजय शर्मा ने थाना क्षेत्र के टाभाघाट निवासी लुटो देव सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था.
इसमें कहा गया था कि टाभाघाट मोड़ पर सड़क जाम की सूचना पाकर जाम स्थल पहुंचे, तो देखा कि लुटो कुमार देव सहित अन्य सड़क पर बैठ कर जाम किये हुए हैं. पुलिस ने सड़क से हटने को कहा, तो उग्र होकर पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करने लगे. घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. एएसआइ बीडी प्रसाद ने सदलबल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.