Advertisement
देवघर में एक अप्रैल से शुरू होगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
देवघर : देवघर और संताल परगना के युवाओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि बहुप्रतिक्षित जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का संचालन एक अप्रैल 2020 से शुरू हो जायेगा. इसके शुरू होने पर रोजगार के अवसर खुलेंगे. तकरीबन 3000 लोगों को इसमें नौकरी मिलेगी. तीन एकड़ जमीन पर बने देवघर के इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी […]
देवघर : देवघर और संताल परगना के युवाओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि बहुप्रतिक्षित जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का संचालन एक अप्रैल 2020 से शुरू हो जायेगा. इसके शुरू होने पर रोजगार के अवसर खुलेंगे.
तकरीबन 3000 लोगों को इसमें नौकरी मिलेगी. तीन एकड़ जमीन पर बने देवघर के इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क को पूरी तरह से चालू करने के कार्य की निगरानी निदेशक, एसटीपीआइ-भुवनेश्वर द्वारा गठित समिति कर रही है. ज्ञात हो कि इस पार्क की स्थापना के लिए एसटीपीआइ, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, इ-गवर्नेंस और झारखंड सरकार के बीच 22.02.14 को एमओयू हुआ था. 16 फरवरी 2019 को गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का शिलान्यास किया था. 29 नवंबर 2019 को एसटीपीआइ ने हैंड ओवर किया गया.
दो बीपीओ इकाइयों के लिए स्थान आवंटित : देवघर की इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में एक अमेरिकी कंपनी सहित दो बीपीओ इकाइयों को स्थान आवंटित कर दिया गया है. यूएसए आधारित कंपनी और इकाई एप्टेड टेक्नोलॉजी प्रालि को आइबीपीएस के तहत 1110 वर्गफीट स्थान आवंटित किया गया है. वहीं 2,575 वर्ग फीट स्थान श्री पब्लिकेशन प्रालि को दिया गया है. ये कंपनियां बीपीओ इकाइयों की स्थापना करेगी.
फैक्ट फाइल
03 एकड़ पर बना है सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
43 हजार वर्ग फुट जमीन पर भवन का निर्माण
03 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
16 फरवरी, 2019 को डॉ निशिकांत दुबे ने किया था शिलान्यास
एसपीटीआइ में उपलब्ध सुविधाएं
एसपीटीआइ में कार्यालय की जगह, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग रूम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर, कैफेटेरिया, कॉमन लाउंज / रिसेप्शन से सुसज्जित है. 100 सीटर नेक्स्ट जेनरेशन स्टार्ट-अप इनोवेटिव इंक्यूबेशन सुविधाओं के लिए भूतल और बाकी जगहों पर अत्याधुनिक इनक्यूबेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को आइबीपीएस के तहत आइटी / आइटीइएस, इएसडीएम और बीपीओ इकाइयों को संचालित करने का प्रस्ताव है.
ग्राउंड फ्लोर पर 100 प्लग एंड प्ले स्पेस के संचालन व जरूरी फर्नीचर आदि का प्रारंभिक प्राक्कलन के लिए पीएमसी को पत्र भेजा गया है. भवन और प्लग एंड प्ले स्पेस 15 अप्रैल 2020 तक तैयार हो जायेगा.झारखंड सरकार के स्टार्ट अप प्रमोशन पॉलिसी के तहत प्लग एंड प्ले सीटों को भावी इन्क्यूूेटर्स को आवंटित किया जायेगा. इसके लिए प्रमुख सचिव आइटी को पत्र भेजा गया है.
रोजगार देने का वादा पूरा
लगभग तीन हजार से अधिक लोगों को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में रोजगार मिलेगा. मैंने जो वादा किया था कि इस टर्म में रोजगार के लिए काम करूंगा, वह पूरा हो रहा है. प्रधानमंत्री संताल परगना जैसे पिछड़े इलाके के विकास के लिए चिंतित रहते हैं. देवघर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का फंक्शनल हो जाना इस दिशा में एक बड़ा कदम होगा.
डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement