छिनतई का भी लगाया आरोप
जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन विवाद में मारपीट, छिनतई व छेड़खानी की घटना हुई है. घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पीड़ित ने कहा कि मंगलवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया गांव निवासी शंकुंतला देवी, महादेव यादव, अनिता देवी, रीता देवी, गणेश यादव, धर्मेंद्र यादव व नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी निवासी मुकेश मंडल समेत 20-25 अज्ञात व्यक्ति आये व घर की चहारदीवारी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी. साथ ही अपना नया दीवार देने का काम करवा रहा था.
विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. आरोपी मुकेश मंडल ने पिस्टल निकालकर गोली चलाने का भी प्रयास किया. बचाने आयी पत्नी को आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की व छेड़खानी की. साथ ही गले से तीन भर का सोने की चैन व पैकेट से 9000 रुपये की छिनतई कर ली. घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.