जसीडीह : छेड़खानी व मारपीट के फरार आरोपी दर्दमारा गांव निवासी मुन्ना कुमार दास को जसीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 30 नवंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ आपसी विवाद को लेकर मारपीट, छेड़खानी व छिनतई की घटना हुई थी.
घटना को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया था. दर्ज मामले में कहा था कि दर्दमारा गांव निवासी मुन्ना कुमार दास, प्रेम दास, बिनोद दास, रुका देवी, कविता देवी ने मिलकर जबरन घर में घूस कर आपसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर पीड़िता व उसके के पति, ससुर व भैसूर गंभीर रूप से घायल हो गया थे. जिसे बचाने महिला आयी तो उसके साथ आरोपी ने गलत नियत से उसके कपड़े फाड़ दिये और छेड़खानी करने लगा. घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. मंगलवार की सुबह को आरोपी मुन्ना के घर में होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एएसआइ अजीत कुमार सिंह ने सदलबल के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.