जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के सामान्य डोरमेट्री हॉल में गुरुवार की देर रात को शराब के नशे में दो रेल यात्रियों ने महिला रेलकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया. घटना को लेकर पीड़ित महिला रेल कर्मी के आवेदन पर जीआरपी में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.
इसमें दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष विहार निवासी मुकेश कुमार राजपुत व यूपी के गाजियाबाद जिला अंतर्गत साहिबाबाद थाना क्षेत्र निवासी संदीप चोपड़ा को आरोपित बनाया गया है. दर्ज मामले में महिला रेलकर्मी ने बताया है कि गुरुवार रात करीब 12:10 बजे एक यात्री को बेडसीट सहित अन्य सामान देने के लिए डोरमेट्री गयी थी.
जहां देखा कि दो यात्री हॉल में शराब व सिगरेट पी रहे हैं. उन्होंने दोनों यात्री को हॉल में शराब पीने से मना किया, तो दोनों यात्री महिला कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. इसकी जानकारी महिला ने टीटी को दी. जानकारी मिलने पर टीटी हॉल में पहुंच कर दोनों यात्रियों को शराब पीने से मना किया.
इसके बाद रेल कर्मी ने घटना की सूचना आरपीएफ व जीआरपी थाना को दी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ एएसआइ डीएन आर्या, रामू कुमार, जीआरपी एएसआइ अनिल कुमार सदलबल के साथ ड्रोरमेट्री पहुंचे तथा दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. समाचार लिखे जाने तक जीआरपी द्वारा दोनों आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी.