देवघर : बुधवार को बाइक के धक्के से घायल हुए साइकिल सवार जसीडीह थाना क्षेत्र के पथरघट्टा मंझियाना निवासी कार्तिक रजक (50) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार शाम में मंझियाना मोड़ के पास संबंधी के घर से वापस आने के दौरान एक बाइक वाले ने कार्तिक की साइकिल में धक्का मार दिया था.
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ आरएन प्रसाद के क्लिनिक में भर्ती कराया गया. शुक्रवार सुबह वहां से सदर अस्पताल भेजने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया. यहां बैद्यनाथधाम ओपी में दिये बयान में मृतक की पत्नी शीला देवी ने कहा कि उसके पति को जमुनियांटांड़ निवासी होरिल पंडित ने बाइक से धक्का मारा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद कार्तिक का शव परिजनों को सौंप दिया. शीला का बयान जसीडीह थाने के एएसआइ बीडी प्रसाद को रिसिव करा दिया गया.