10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकानों में की गयी सेंधमारी

जसीडीह : जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग में स्थित रामचंद्रपुर मुहल्ले की एक राशन दुकान व गैरेज में चोरों ने सेंधमारी कर नकदी सहित हजारों के सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी दुकानदार संजय कुमार वर्णवाल ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने […]

जसीडीह : जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग में स्थित रामचंद्रपुर मुहल्ले की एक राशन दुकान व गैरेज में चोरों ने सेंधमारी कर नकदी सहित हजारों के सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी दुकानदार संजय कुमार वर्णवाल ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था.

इसके बाद दूसरे दिन सुबह जब दुकान खोला, तो देखा कि दुकान के अंदर रखे सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद दुकान में चोरी की शंका होने पर जांच पड़ताल की तो देखा कि दुकान की दीवार पर सेंधमारी की हुई है. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दुकान के एस्बेस्टस को भी उखाड़ने की कोशिश की है. चोरों ने गल्ले से करीब 600 रुपये, सिगरेट, गुटका, च्वन्यप्राश आदि सामान कह चोरी कर ली है. जिसकी कीमत करीब नौ हजार रुपये बतायी गयी है.

वहीं शंकर दास के ऑटो गैरेज से चोरों ने गल्ले से दो हजार रुपये की चोरी कर ली है. इसके बाद दुकानदार ने आसपास के क्षेत्रों में सामान की खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली, तो घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ अनिल कुमार मिश्रा, अजित कुमार सिंह, आरसी चौधरी सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की.

जांच के दौरान पुलिस द्वारा बगल की दूसरी दुकान में लगी सीसीटीवी का फुटेज खंगाल कर आरोपित की छानबीन की जा रही है. पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान में बीते आठ वर्ष में तीन बार चोरी की घटना हो चुकी हैं. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें