जसीडीह : थाना क्षेत्र के रोहिणी निवासी स्वर्ण व्यवसायी कालो साह के घर में छह लोग खुद को इनकम टैक्स कर्मी बताकर घुसे तथा हजारों के जेवरात व नकदी रुपये लेकर फरार हो गये.
घटना के संबंध में व्यवसायी श्री साह ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपने परिवार के साथ घर में थे. इसी दौरान घर के दरवाजे पर एक सफेद रंग की बेलेरो रुकी. वाहन रुकते ही वाहन से छह व्यक्ति उतर कर घर के अंदर प्रवेश किया तथा एक व्यक्ति घर के बाहर ही खड़ा रहा. उन्होंने खुद को इनकम टैक्स कर्मी बताया और स्वर्ण व्यवसायी पर सरकार के राजस्व की चोरी तथा गांजा व चरस बेचने का आरोप लगाने लगे.
इसका विरोध व्यवसायी व उनके परिवार के सदस्यों ने किया, तो श्री साह के पुत्र छोटू साह व गुड्डु साह को एक कमरे में बंद कर दिया तथा दोनों का मोबाइल ले लिया. इसके बाद आरोपित घर के अलमिरा से लगभग पांच हजार रुपये व करीब 15 हजार रुपये के चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये. पीड़ित व्यवसायी के अनुसार, सभी व्यक्ति कोर्ट, पेंट, टाई व बैज लगाये हुए थे. उनमें एक फौजी के वर्दी में था.
वाहन में रांची का नंबर लगा हुआ था. पीड़ित ने बताया कि कोहरे के कारण सड़क पर आसपास के लोगों का आवागमन काफी कम था. कुछ मुहल्लेवासी जब तक किसी बात को समझ पाते, तब तक सभी अपराधी 15 मिनट के अंदर वाहन लेकर फरार हो चुके थे. हालांकि घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी द्वारा घटना की जानकारी थाना को नहीं दी गयी थी.