जसीडीह : जसीडीह के चकाई मोड़ समीप स्थित एक कोल्ड ड्रिंक दुकान में चोरों ने ताला तोड़ कर नकदी सहित हजारों के समान चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टॉउन निवासी संजय कुमार ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दी है. पीड़ित ने बताया की बीते शनिवार की रात को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था.
Advertisement
जसीडीह में दुकान में चोरी, नकदी समेत एलसीडी व सीसीटीवी कैमरे भी ले गये चोर
जसीडीह : जसीडीह के चकाई मोड़ समीप स्थित एक कोल्ड ड्रिंक दुकान में चोरों ने ताला तोड़ कर नकदी सहित हजारों के समान चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टॉउन निवासी संजय कुमार ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दी है. पीड़ित ने बताया की बीते शनिवार की रात को […]
इसके बाद दूसरे दिन सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान के अंदर के ग्रिल व छत के ग्रिल में लगा ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद दुकान में रखे सामानों की जांच पड़ताल की तो देखा कि गल्ले से करीब 2,500 रुपये, एक एलसीडी टीवी व एक सीसीटीवी कैमरा गायब है.
चोरों ने तीन सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिये. घटना की सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ अनिल कुमार मिश्रा, अजित कुमार सिंह, एमएन दुबे सदलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की. जांच के दौरान पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया.
चोरों द्वारा की गयी घटना कैद हो गयी. फुटेज में चोरों ने घटना के दौरान अपने चेहरे पर नकाब बांध रखे थे. पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी उनके दुकान में चोरी की घटना घटित हो चुकी थी. घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस मामले को लेकर थाना में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही हैं. ज्ञात हो कि बीते एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के सिमरिया मुहल्ले के चार घरों से हजारों के समान व एक लाइसेंसी बंदूक की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी थी. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों के बीच डर का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement